
UP Police Bharti 2023 : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कारागार एवं सुधार विभाग में जेल वार्डर के पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने जेल वार्डर भर्ती परीक्षा के आयोजन को लेकर टेंडर नोटिस जारी किया है। बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर नोटिस जारी कर इस भर्ती परीक्षा को आयोजित करने के लिए कंपनियों और परीक्षा एजेंसियों से ईओआई निविदाएं मांगी हैं।
टेंडर के जरिए एजेंसी का चयन होगा, उसके बाद ही आवेदन, परीक्षा व भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी। टेंडर नोटिस में यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने जेल वार्डर भर्ती परीक्षा में 5 से 8 लाख उम्मीदवारों के बैठने के उम्मीद जताई है।
टेंडर नोटिस में यूपीपीआरपीबी ने वैकेंसी की संख्या का जिक्र तो नहीं किया है लेकिन यह जरूर कहा है कि परीक्षा ऑफलाइन मोड में ओएमआर शीट में होगी।
Details : UP Police Bharti 2023
भर्ती परीक्षा प्रक्रिया का संचालन करने वाली एग्जाम एजेंसी को कई कार्य करने होंगे जैसे- आवेदन के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म तैयार करना, वेबसाइट मेनटेन करना, ईमेल एसएमएस के जरिए अभ्यर्थियों से कम्युनिकेशन, डाटा इंटीग्रेशन, एप्लीकेशन प्रोसेसिंग, डाटाबेस तैयार करना, अभ्यर्थियों के त्रुटि रहित (फोटो, हस्ताक्षर व अन्य डिटेल्स) आवेदन सुनिश्चित करना, हेल्पडेस्क बनाना, आंसर-की बोर्ड को सौंपना, मेरिट लिस्ट तैयार करना, ओएमआर शीट प्रिंट करना, एग्जाम सेंटर पर इन्हें भेजना, इनकी स्कैनिंग, इनकी चेकिंग, प्रश्न पत्रों की प्रिंटिंग व सप्लाई, उम्मीदवारों को फोटो कैप्चरिंग, फेशियल रिकॉगनिशन, आइरिस स्कैन, पाम इम्प्रेशन, फ्रिस्किंग, सीसीटीवी वीडियो सर्विलांस, अटेंडेस शीट व एडमिट कार्ड समेत पूरा डाटा भर्ती बोर्ड के सौंपना। एजेंसी ही ओएमआर बेस्ड लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, पीएसटी के दौरान बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन, फाइनल सेलेक्शन लिस्ट जैसे काम देखेगी।
परीक्षा एजेंसियों को अपनी ईओआई (रूचि की अभिव्यक्ति) 15 सितंबर 2023 तक sampark.uppbpb.gov.in पर भेज देनी है। हार्ड कॉपी भी भेजनी होगी। कोई भी प्रश्न या दुविधा हो तो इसके लिए sampark@uppbpb.gov.in पर ईमेल किया जा सकता है।
भर्ती के लिए यह होगी संभावित योग्यता के नियम (पिछली भर्ती के आधार पर)
शैक्षणिक योग्यता – मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास।
पुरुष उम्मीदवार- 18 से 22 वर्ष (आयु की गणना 01 जुलाई 2018 से की जाएगी)
महिला उम्मीदवार- 18 से 25 वर्ष (आयु की गणना 01 जुलाई 2018 से की जाएगी)
शारीरिक मानक
पुरुष उम्मीदवारों के लिए
- सामान्य, ओबीसी, एससी वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 168 सेमी. होनी चाहिए। सीना बिना फुलाए कम से कम 79 सेमी. हो और फुलाकर कम से कम 84 सेमी हो।
- एसटी वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई 160 सेमी. होनी चाहिए। सीना बिना फुलाए कम से कम 77 सेमी. हो और फुलाकर कम से कम 82 सेमी हो।
- Bihar Police SI Admit Card 2023 (जारी) Download Link PDF – Bihar Daroga Admit Card 2023
- Bihar DElEd 2nd Merit List 2023 (जारी) Download Seat Allotment PDF at deledbihar.com
- Bihar Sarkar Calendar 2024: Bihar Government Holiday List 2024 PDF Download
- Bihar Police Constable Admit Card 2023: जाने कब आएगा बिहार पुलिस कांस्टेबल का एडमिट कार्ड, तिथि हुआ जारी
- Bihar Sarkar Calendar 2023 PDF: बिहार सरकार छुट्टिओ की नयी सूचि Download करे
- Akshara Singh Viral Video: Akshara Singh का MMS लीक के बाद एक और वीडियो वायरल, होटल के कमरे में कर रही थी ये काम
महिला उम्मीदवारों के लिए
- सामान्य, ओबीसी, एससी वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 152 सेमी. होनी चाहिए।
- एसटी वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई 147 सेमी. होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया
- सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी।
- इसमें सफल उम्मीदवारों को शारीरिक मानक परीक्षण व शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
इसके बाद ही फाइनल मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी।
यूपी पुलिस 52000 कांस्टेबल भर्ती के नोटिफिकेशन का इंतजार जारी
यूपी पुलिस 52000 कांस्टेबल भर्ती 2023 के नोटिफिकेशन का इंतजार जारी है। प्रशासन की ओर से कहा गया था कि 15 जुलाई तक यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 52699 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। लेकिन जुलाई के बाद अगस्त बीत चुका है, नई निविदाएं मांगे जाने के बाद साफ है कि इसमें और समय लगेगा। विज्ञप्ति जारी होने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी।
Important Links
Follow us & Join Our Groups for Latest Information Updated by US | |
🔥Follow US On Google News | ✔Click Here |
🔥WhatsApp Group Join Now | ✔Click Here |
🔥Join US On Telegram | ✔Click Here |
🔥Website | ✔Click Here |