
Free Programming Course With Certificate: क्या आप भी IIT से फ्री में प्रोग्रामिंग सर्टिफिकेट पाना चाहते है? तो यह आर्टिकल बिलकुल आपके लिए ही है। आज हम आपको बताएंगे की फ्री में प्रोग्रामिंग का सर्टिफिकेट कैसे प्राप्त करे। आपको बता दे की IIT ने बिलकुल फ्री में सभी को प्रोग्रामिंग का सर्टिफिकेट देगी जो आपके CV Profile को बेहद ही शानदार तथा रोमांचक बना देगी।
Free Programming Course With Certificate
आपको बता दे की अगर आप इंजीनियरिंग का कोर्स कर रहे है या प्रोग्रामिंग में करियर बनाना चाहते है। तो कैसा होगा की IIT में बिना पढ़े ही आपको IIT से प्रोग्रामिंग के सर्टिफिकेट मिल जाये ? आज हम इसी के बारे में बतायेंगे की Free Programming Course With Certificate को कैसे प्राप्त करे। IIT ने ऐसा मुहीम ले कर आया है की आप भारत में कही भी घर बैठे ही फ्री में प्रोग्रामिंग का सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकेंगे।
IIT खरगपुर, IIT मद्रास, IIT दिल्ली तथा अन्य IIT के साथ मिलकर और भारत सर्कार के अनुमति से NPTEL नामक प्रोग्राम को शुरू किया गया है। जिसमे अनेको कोर्स है। आप सभी अगर प्रोग्रामिंग का सर्टिफिकेट प्राप्त करना चाहते है तो यह आपके लिए एक बहुत बरी अवसर है। इस कोर्स को पढ़ने के लिए आपको एक भी Rs. देने की जरुरत नहीं है। सभी IIT फ्री में इस कोर्स को पढ़ा रही है।
Free Programming Course With Certificate List
Course Name | Course Duration | IIT Name | Portal |
---|---|---|---|
C Programming And Assembly Language | 4 Weeks | IIT Madras | Swayam |
Getting Started With Competitive Programming | 12 Weeks | IIT Gandhinagar | Swayam |
Problem Solving Through Programming In C | 12 Weeks | IIT Kharagpur | Swayam |
Programming In Java | 12 Weeks | IIT Kharagpur | Swayam |
Programming In Modern C++ | 12 Weeks | IIT Kharagpur | Swayam |
Programming, Data Structures And Algorithms Using Python | 8 Weeks | NA | Swayam |
Free Programming Course With Certificate को अप्लाई कैसे करे?
Free Programming Course With Certificate को प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित चरणों को फॉलो कर सकते है।
- आपको सबसे पहले SWAYAM के ऑफिसियल वेबसाइट swayam.gov.in पर आना होगा।
- ऑफिसियल वेबसाइट पर आने के बाद अपने आप को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद यूजर ID तथा पासवर्ड को डालके SIGN IN करना होगा।
- SIGN करने के बाद आपको अनेको कोर्स देखने को मिलेंगे उसमे से आप किसी भी कोर्स को सेलेक्ट करके अप्लाई कर सकते है।
- अब आप अपना प्रोग्रामिंग का कोर्स फ्री में कर सकते है।
Overview – Free Programming Course With Certificate
आज हमने आपको इस आर्टिकल की मदद से बताया की Free Programming Course With Certificate कैसे करे। आपको NPTEL सभी प्रोग्रामिंग कोर्स फ्री में कराती है, लेकिन अगर आपको सर्टिफिकेट प्राप्त करना है तो आपको कुछ निम्न स्तर का चार्ज देना पर सकता है। आप इसकी पूर्ण जानकारी Swayam या NPTEL के ऑफिसियल वेबसाइट से ले सकते है।
Important Links
Follow us & Join Our Groups for Latest Information Updated by US | |
🔥Follow US On Google News | ✔Click Here |
🔥WhatsApp Group Join Now | ✔Click Here |
🔥Join US On Telegram | ✔Click Here |
🔥Website | ✔Click Here |