सुहागरात में आम्रपाली दुबे और बीजेपी सांसद ने मचाया तहलका, ‘जब तू चीख लेबा हो’ पर की हदें पार

Join Our WhatsApp Group Join Now
Join Us On Telegram Join Now
सुहागरात में आम्रपाली दुबे और बीजेपी सांसद ने मचाया तहलका, ‘जब तू चीख लेबा हो’ पर की हदें पार

Nirahua and Amrapali Dubey Video Song: भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे का एक हॉट वीडियो यूट्यूब पर खूब देख जा रहा है. ये वीडियो सुहागरात का है. इस वीडियो में भोजपुरी एक्ट्रेस भारतीय जनता पार्टी के सांसद के साथ रोमांस करती दुखाई दे रही हैं. अब आप सोच रहे होंगे की आम्रपाली की शादी नहीं हुई है, फिर ये कैसे हो सकता है. अरे भाई सही सोच रहे हैं आप आम्रपाली दुबे की शादी नहीं हुई, लेकिन उनके सुहागरात की वीडियो यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है. इस वीडियो में बीजेपी सांसद भी है. नहीं समझ पाए, चलिए हम आपको इस ऑर्टिकल में सारा माजरा समझाते हैं.

Nirahua and Amrapali Dubey Video Song

दरअसल, भोजपुरी सिनेमा जगत के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ बीजेपी के सांसद हैं. उन्होंने आजमगढ़ से लोकसभा का चुनाव जीता है. साथ ही वह भोजपुरी फिल्मों में भी काम करते हैं. रही बात जो वीडियो यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा तो आम्रपाली के साथ दिनेश लाल यादव निरहुआ हैं, जो एक फिल्म का गाना वीडियो है. इसी वीडियो में दोनों स्टार पर सुहागरात का सीन फिल्माया गया है. इसी वीडियो ने यूट्यूब पर तहलका मचा दिया है.

6 साल पहले यूट्यूब पर अपलोड किया गया

बता दें कि दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी ऑनस्क्रीन दर्शक खूब पसंद करते हैं. इस जोड़ी को भोजपुरी दर्शक हमेशा एक साथ देखना पसंद करते हैं. दोनों स्टार की गजब की केमिस्ट्री हर गाने में देखने को मिलती हैं. ऐसा ही ये गाना है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. हालांकि, ये वीडिया गाना  राम लखन (RAM LAKHAN) फिल्म का है. जो करीब 6 साल पहले यूट्यूब पर अपलोड किया गया है, लेकिन दर्शकों का प्यार आज भी इस गानों को भरपूर मिल रहा है.

हनीमून मनाते नजर आ रहे

अब बात करें इस वीडियो की तो  इस गाने के बोल मनबा ना राजा जब तू चीख लेबा है. इस गाने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर तबाही मचा रहा है. गाने में आम्रपाली नारंगी कलर की साड़ी में बेहद ही ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं. मनबा ना राजा जब तू चीख लेबा गाना वीडियो में निरहुआ और आम्रपाली शादी के बाद सुहागरात मनाते हुए दिखाई देते हैं.

Latest Posts:-

Important Links

Follow us & Join Our Groups for Latest Information
Updated by US
🔥Follow US On Google NewsClick Here
🔥WhatsApp Group Join NowClick Here
🔥Join US On TelegramClick Here
🔥WebsiteClick Here

Leave a comment