Airtel के इस प्लान ने मचाया गदर, सिर्फ 99 रुपये में मिल रहा Unlimited 5G Data.

Join Our WhatsApp Group Join Now
Join Us On Telegram Join Now
Airtel के इस प्लान ने मचाया गदर, सिर्फ 99 रुपये में मिल रहा Unlimited 5G Data.

Airtel Unlimited 5G Data:- Airtel ने ज्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए 99 रुपये वाला अनलिमिटेड डेटा पैक लॉन्च लॉन्च किया है. एयरटेल (Airtel) के इस 99 रुपये वाले डेटा पैक में ग्राहकों को दिन भर 30 जीबी तक हाई स्पीड डेटा मिलेगा, उसके बाद स्पीड 64kbps की हो जाएगी.

भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने ज्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स लिए एक बेहद ही शानदार डेटा पैक लॉन्च किया है। एयरटेल ने अपने ऐसे यूजर्स के लिए 99 रुपये वाला अनलिमिटेड डेटा पैक लॉन्च लॉन्च किया है। एयरटेल अपने इस तरह प्लान से कंज्यूमर फ्रेंडली टैरिफ ऑफर करने और ARPU यानी हर एक यूजर के हिसाब से एवरेज रेवेन्यू को बढ़ाने की तरफ कदम उठा रहा है। एयरटेल ने 200 रुपये का ARPU हासिल कर लिया है जो कि मौजूदा इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा है।

Airtel का 99 रुपये वाला डेटा पैक :

एयरटेल (Airtel) के इस 99 रुपये वाले डेटा पैक में ग्राहकों को 1 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड डेटा की सर्विस मिलेगी। हालांकि इस दौरान ग्राहक 30 जीबी तक हाई स्पीड डेटा को खर्च कर पाएंगे। उसके बाद स्पीड 64kbps की हो जाएगी। लेकिन एयरटेल के इस प्लान का लाभ उठाने के लिए आपके पास इसका एक्टिव बेसिक प्लान होना जरूरी है।

Airtel अनलिमिटेड 5G :

जिन भी इलाकों में एयरटेल की 5G सर्विस मौजूद है और अगर वहां पर यूजर्स ने अनलिमिटेड 5जी बेनिफिट बंडल एयरटेल ट्रूली अनलिमिटेड प्लान का मेंबरशिप लिया है तो वे डेली लिमिट के बिना भी अनलिमिटेड 5जी डेटा को कंज्यूम कर सकते हैं। वहीं 4जी सर्विस पर 99 रुपये वाले डेटा पैक का इस्तेमाल ज्यादा फायदेमंद हो सकता है।

Airtel ने इन लोगों के लॉन्च किया है प्लान :

30 जून, 2023 को समाप्त होने वाली पहली तिमाही के लिए भारती एयरटेल की कमाई कॉल के दौरान कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर गोपाल विट्टल ने इस बात पर जोर दिया कि रेवेन्यू और ARPU बढ़ाने के लिए डेटा मॉनिटाइजेशन जरूरी है। इसी के मद्देनजर एयरटेल ने ऐसे यूजर्स के लिए जिनको ऐसे इलाके में जहां वायर्ड ब्राडबैंड नहीं है और जिनको ज्यादा डेटा की जरूरत होती है उनके लिए इस प्लान को लॉन्च किया है।

कितने का है Airtel का एंट्री-लेवल ट्रू अनलिमिटेड प्लान :

एयरटेल का एंट्री-लेवल ट्रू अनलिमिटेड प्लान 24 दिनों की वैलिडिटी के साथ 155 रुपये से शुरू होता है। एयरटेल पहले से ही 296 रुपये का ट्रू अनलिमिटेड प्लान पेश करता है जिसमें 30 दिनों की वैधता के साथ 25GB हाई-स्पीड डेटा, वॉयस, एसएमएस, एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स और अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है।

Important Links

Follow us & Join Our Groups for Latest Information
Updated by US
🔥Follow US On Google NewsClick Here
🔥WhatsApp Group Join NowClick Here
🔥Join US On TelegramClick Here
🔥WebsiteClick Here

Leave a comment